टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर की जमीन भी लगी है धसने, खाली हुआ डोडा का पूरा इलाका

जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी अब जोशीमठ (Joshimath) जैसे हालात बन गए हैं। यहां भी घरों में दरारें आ गई हैं। डोडा जिले (Doda district) के ठाठरी में करीब 21 घरों में दरारें आ गई हैं। इलाके को खाली कराया गया है। अधिकारियों ने इस इलाके को असुरक्षित घोषित किया है। यहां के गांव में 50 से अधिक परिवारों के मकानों में दरारें आने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। 19 परिवारों के 117 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

डोडा प्रशासन और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) की एक टीम डोडा में उस स्थान पर मौजूद है जहां 21 संरचनाएं धंसने की सूचना है। एसडीएम अतहर अमीन जरगर (SDM Athar Amin Zargar) कहते हैं कि 21 संरचनाएं कल प्रभावित हुईं थी। प्रभाव क्षेत्र उसी तक सीमित है। आज सुबह भी वहीं स्थिति है जो कल थी।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त डोडा और उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से स्थिति की निगरानी की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में। सरकार ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक टीम भेजी और वे अपना अध्ययन कर रहे हैं। वे अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। लोगों ने इलाका खाली कर दिया है।

दो दिन पहले मकानों में दरारें आनी शुरू हुईं थीं। गांव में कुल 21 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाके को खाली करवा दिया गया है। सर्वे की टीम मौके पर मौजूद है। एसडीएम अतहर आमिन जरगर ने बताया कि कुल 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, इनके आवास असुरक्षित हो चुके थे। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button