नई दिल्ली/नूंह. जहां एक तरफ हरियाणा (Hariyana) के नूंह (Nuh) में दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन फिलहाल हाई अलर्ट पर है। वहीं जिले में इस उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी। यहां आज भी इंटरनेट सेवा बंद है। दरअसल प्रशासन ने किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं यहां हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या अब 5 हो गई है। वहीं इस उपद्रव को देखते हुए जिले में अब रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं हरियाणा से जुड़ी राजस्थान के भरतपुर की सीमा को भी फिलहाल सील किया गया है।
इधर नूंह (मेवात) में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले गुरुग्राम के दो होम गार्ड के परिजनों को हरियाणा पुलिस अब 57 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया कि परिजनों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी।
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि, “हम जनता से अनुरोध करते हैं कि कृपया चिंता न करें। आज आगजनी और झड़प की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। हमने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और शांति बनाए रखने के लिए अलर्ट पर हैं।” हालांकि गुरूग्राम के बादशाहपुर में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। दरअसल इलाके में शांति के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।
इधर विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर हुए पथराव व वाहनों में आग लगाए जाने की इस जघन्य घटना को लेकर गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने हालात के बारे में जानकारी देते हुए कहा की, “सोहना में सदभावना कमेटी का गठन कर दिया गया है। दोनों पक्ष के 21-21 लोगों को कमेटी में शामिल किया गया है। वहीं इस कमेटी में शामिल लोगों ने शांति की अपील की है। उपद्रवियों से निबटने के लिए पुलिस बल सभी संवेदनशील इलाके में तैनात किया गया है। फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
वहीं मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह जिले में उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर आज एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, “नूंह में जो घटना हुई, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की जानकारी लगते ही तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को मौके पर भेजा गया। एक सामाजिक यात्रा, जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया, वहीं इसमें पुलिस को भी निशाना बनाया गया। सुनियोजित और षडयंत्रपूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है।”