चंडीगढ़: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह और हसम को पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जा रहा है। आसमान में कोहरे की चादर लिपटना शुरू हो गई है। सुबह-सुबह छात्र ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के आदेश के अनुसार, एक जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। 16 जनवरी से दोबारा से स्कूल खुलेंगे।
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल एक जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश के अंतर्गत बंद रखे जायेंगे। वहीं 16 जनवरी को स्कूल वापस खोले जाएंगे। आदेश में सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें कि इस दौरान सभी स्कूल बंद रहें।
हरियाणा के साथ पड़ोसी राज्य पंजाब में भी सर्दियों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सर्दियों के मौसम को देखते हुए 24 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां की जा रही हैं।
हरियाणा सरकार ने साल 2024 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत प्रदेश के कर्मचारियों को 127 छुट्टियां मिल सकेंगी। इनमें 52 रविवार और 52 शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा, 14 ऐच्छिक अवकाशों में से कर्मचारी तीन अवकाश ले सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिसूचना जारी की है।