राज्यराष्ट्रीय

पाक पहुंचकर नवजोत सिद्धू बोले इमरान खान मेरे बड़े भाई, भाजपा हुई हमलावर

इस्लामाबाद: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज भारत-पाकिस्तान सीमा पार करते हुए करतारपुर साहिब गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के लिए पहुंचे। करतारपुर पहुंचे सिद्धू का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें पाकिस्तानी अधिकारियों को उनका स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। करतारपुर पहुंचे सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए। करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए उन्हें फूलों की माला पहनाई।

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।’ इस पर सिद्धू ने कहा, ‘मैं आपका बहुत आभारी हूं। इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।’ पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू पहले भी पाकिस्तान जाकर विवादों में घिर चुके हैं। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा के गले लगने के चलते उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं सिद्धू द्वारा इमरान खान को अपना बड़ा भाई कहने पर सियासत गरमा गई है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिसका डर था वही हुआ।

नवजोत सिंह सिद्धू का बयान कोई इत्तेफाक नहीं है। संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के कहने पर इमरान खान को बड़ा भाई बताया। बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी को घेरते हुए हिंदुत्व पर हमला बताया और कहा कि हिंदू में कांग्रेस को बोको हराम, आईएस दिखता है। उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला। संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपना भाई बताया था और अब सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है।

संबित पात्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर दक्षिण भारत को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए भी हमला बोला। साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। नवजोत सिंह सिद्धू के करतारपुर जाने के बाद अब नई कंट्रोवर्सी शुरू होती दिख रही है।

उल्लेखनीय है कि नवजोत सिद्धू का करतारपुर जाने का कार्यक्रम 18 नवंबर को निर्धारित था, लेकिन गृह मंत्रालय ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उनका नाम तीसरे जत्थे की सिख तीर्थयात्रियों की सूची में शामिल कर दिया था। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में सिद्धू का नाम शामिल नहीं था, जिसने गुरुवार को करतारपुर साहिब का दौरा किया था।

Related Articles

Back to top button