ये खबर पढ़ने के बाद आप मांगेंगे दुआ- ऐसे डॉक्टर से भगवान बचाए..
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/12/a-rare-case-of-black-hairy-tongue-has-been-treated-in-the-us-136429377227102601-180906142027-1536x864-1.jpg)
दुनिया में कोई ऐसा शख्स नहीं है जो गलती नहीं करता हो लेकिन कई बार डॉक्टर मरीज के इलाज में ऐसी गलतिया कर देते है कि कई बार मरीज की जान भी चली जाती है और कभी कभार ऐसी बीमारी हो जाती है जिससे वो मर मर के जीते है।
आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैजिसमें एक डॉक्टर की एक छोटी गलती के कारण महिला की हालत खराब हो गई। यह मामला अमेरिका के मिसौरी का है जहां पर एक महिला कार हादसे में गंभीर घायल हो गई थी, उसको एक स्थानिय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया औऱ डॉक्टरों ने उसका इलाज करना शुरू कर दिया लेकिन इलाज के चलते डॉक्टरो से एक गलती हो गई।
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक दवा के रिएक्शन की वजह से महिला की जीभ पर बाल उग आए थे। जिसे चिकित्सिय भाषा में Lingua Villosa Nigra कहा जाता है।इस लगातार बदलाव के कारण इस बात की जानकारी बड़े विषेशज्ञयों की दी।
उनका कहना है कि ऐसी हालत में मरीज को 1 से लेकर 18 मिलीमीटर तक जीभ पर बाल उग जाते है। ये भी बता या की इस बीमारी का इलाज संभव है। डॉक्टरों ने अपनी गलती को स्वीकार करके महिला का इलाज के द्वारा उसकी जीभ से बालों को अलग कर दिया है।