घर से भागने के बाद सामने आई सास और दामाद की रोमांटिक तस्वीर, भड़की बेटी ने कह दी ये बात

अलीगढ. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मां ने अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ भागकर उसका घर उजाड़ दिया। आजकल जब भी किसी घर में बेटी पैदा होती है, तो माता-पिता उसकी शादी के लिए पैसे बचाने और कई परेशानियाँ सहते हैं। लेकिन इस घटना में एक मां ने अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे को छीन लिया और दोनों भाग गए। इसके बाद दोनों ने एक तस्वीर भी शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
मां-बेटे जैसा रिश्ता टूट गया
सामान्यत: सास और दामाद का रिश्ता मां-बेटे जैसा माना जाता है, लेकिन अलीगढ़ में एक महिला ने अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ संबंध बना लिए। दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी, लेकिन जब दोनों का अफेयर सामने आया और वे घर से भाग गए, तो दोनों परिवार चौंक गए। अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिससे दुल्हन और उसके परिवार को गहरा आघात हुआ।
दुल्हन का गुस्सा और परिवार का आक्रोश
मां को अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते देख दुल्हन बहुत गुस्से में आ गई। एक लड़की, जिसने अपना जीवन उसी लड़के के साथ बिताने का सपना देखा था। अब वही लड़का कभी उसका नहीं होगा। वहीं दुल्हन के पिता भी गुस्से में थे और उन्होंने कहा कि अब उनसे कोई संबंध नहीं है, लेकिन जो पैसे और गहने लेकर भागे हैं, वो वापस किए जाएं।
पूरी घटना
यह मामला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का है, जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल से तय किया था। बेटी की शादी के लिए जितेंद्र ने 5 लाख रुपये के गहने बनवाए थे और 3.5 लाख रुपये की राशि भी तैयार की थी। लेकिन राहुल का दिल अपनी होने वाली सास पर आ गया। दोनों ने एक साथ भागने का प्लान किया और घर से भाग गए। भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे और गहने भी चुराए और साथ ले गई।
स्मार्टफोन से रिश्ते की शुरुआत
जब असल में शिवानी और राहुल का रिश्ता हुआ था, तो शिवानी की मां ने अपने दामाद राहुल को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। इसी फोन के जरिए दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे उनकी नजदीकियाँ बढ़ने लगीं। शिवानी और उसके पिता को इस बारे में कोई भनक नहीं लगी, लेकिन सास और दामाद के बीच एक गहरा रिश्ता बन चुका था।
शादी में सिर्फ 9 दिन बाकी थे
शिवानी की शादी में केवल 9 दिन बाकी थे, जो 16 अप्रैल को तय थी, जब जितेंद्र अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे, तभी रविवार के दिन शिवानी की मां बहाने से घर से बाहर निकली और फिर वापस नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोज शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिर खबर आई कि राहुल भी अपने घर से गायब है, जब यह सच्चाई सामने आई, तो परिवार का शोक और गहरा हो गया।
यह पता चला कि राहुल ने अपनी होने वाली सास को भगाया था और वह भी घर में रखे 5 लाख के गहने और 3.5 लाख रुपये लेकर भाग गई थी। शिवानी का कहना है कि उसकी मां ने घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े हैं और सारी जमा पूंजी लेकर राहुल के साथ भाग गई हैं। फिलहाल जितेंद्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।