राज्यस्पोर्ट्स

साइना नेहवाल के बाद अब सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों क्रिकेटरों की बायोपिक का दौर चल रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने वाली है. भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तान रहे पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस प्रोजेक्ट के लिए हां बोल दिया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म 200 से 250 करोड़ के बजट में बनेगी. बोला जा रहा है कि सौरव गांगुली के रोल में रणबीर कपूर होंगे. अपने ऊपर बनने जा रही बायोपिक की पुष्टि खुद सौरभ गांगुली ने की है. एक न्यूज़ चैनल के साथ इंटरव्यू में सौरव ने बोला कि, हां, मैंने बायोपिक बनाने के लिए हामी भर दी है ये हिंदी में होगी, लेकिन मेरे लिए अभी निर्देशक के नाम का ऐलान करना ठीक नहीं.

सभी चीजें जब फाइनल हो जाएंगी तो हम इसके बारे में फैन्स को और जानकारी देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बायोपिक की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. प्रोडक्शन हाउस भी पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से कई बार मिल चुका है. सूत्रों का बोलना है कि प्रोडक्शन हाउस ने लीड किरदार के लिए एक्टर का नाम भी तय किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर का नाम इसके लिए प्रायॉरिटी पर हैं, लेकिन दो और एक्टर्स को इस रोल के लिए विचार हो रहा है. हालांकि, अब तक इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं है.

कुछ दिनों पूर्व एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने सौरव गांगुली का ऑनस्क्रीन रोल निभाने के लिए ऋतिक रोशन का नाम सजेस्ट किया था. इस पर पूर्व क्रिकेटर ने बोला कि, लेकिन उन्हें मेरी जैसी बॉडी बनानी होगी. कई लोगों को ऋतिक की बॉडी पसंद है, वो अच्छे दिखते हैं, मस्कुलर हैं, लोग कहेंगे कि अरे, आपकी ऋतिक जैसी बॉडी होनी चाहिए.

लेकिन ऋतिक को मेरे जैसी बॉडी में आना होगा जो मुश्किल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बायोपिक की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और युवा क्रिकेटर बनने से लेकर भारतीय टीम के कप्तान बनने तक का सफर इसमें देखने को मिलेगा और ये भी कि सौरव गांगुली कैसे बीसीसीआई अध्यक्ष बने.

सौरव गांगुली की लाइफ में आने वाले सभी उतार-चढ़ाव के बारे में ये बायोपिक होगी. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजरुद्दीन, साइना नेहवाल पर भी बायोपिक बन चुकी है.

Related Articles

Back to top button