पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब भारत ने बांग्लादेश को भी लगा दिया इंजेक्शन

नई दिल्ली : इधर पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है. उधर पाकिस्तान के साथ उछल कूद कर रहे बांग्लादेश को भी एक छोटा सा इंजेक्शन लगाया है. दरअसल, बुधवार को भारत ने 123 घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेज दिया है. इनमें अधिकांश रोहिंग्या समुदाय के थे, जो सीमा पार कर भारत के अलग-अलग हिस्सों में चले गए थे. भारत ने इन सभी को ढूंढकर बांग्लादेश भेज दिया है.
सूत्रों के मुताबिक भारत ने दो बॉर्डर से इन सभी घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा है. भारत के इस कदम से बांग्लादेश में नाराजगी है. बांग्लादेश का कहना है कि जिस तरीके से इन्हें भेजा गया है, वो सही नहीं है. यूनुस सरकार में आंतरिक मामलों के सलाहकार खलीलुर रहमान ने ढाका ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा कि हमारे लोगों को धक्कामार कर भगाया गया है. भारत की सरकार ने जबरन इन लोगों को बांग्लादेश भेजा है. खलीलुर के मुताबिक भारत ने रोहिंग्या को भी वापस हमारे मुल्क में भेज दिया है, जबकि रोहिंग्या बांग्लादेशी नहीं हैं.
भारत ने बिना पहचान के सभी 123 को सीमा पार से धक्का मार कर भेज दिया है. बांग्लादेश बॉर्डर पुलिस का कहना है कि सभी को हिरासत में ले लिया गया है. पहचान करने के बाद उसे वापस मुल्क भेजा जाएगा. रोहिंग्या को लेकर बांग्लादेश पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है.