अमृतसर: अमृतसर में विधान सभा हलका पूर्वी से नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया में तंग मुकाबला देखने को मिल रहा। जहां नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से लगातार ही लोगों के साथ मीटिंगें की जा रही। वहीं बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से लगातार ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं को अकाली दल में शामिल करवाया जा रहा। इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि विधान सभा हलका पूर्वी से लोग बड़ी संख्या के साथ बिक्रम सिंह मजीठिया को जिता कर विधान सभा भेजेंगे और राहुल गांधी का बौरिया बिस्तर गोल करेंगे।
इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा ऐलाना गया है इससे साफ पता लगता है कि कांग्रेस माफिया राज को और खजाना लूटने के आरोपियों बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने मिल कर माफिया राज बढ़ाने वाले और गरीबों के वजीफे खाने वाले नेताओं को उम्मीदवारों की टिकटों बांटीं हैं। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को अपने हलका चमकौर साहिब से विश्वास नहीं था इसलिए वह अपना हलके के अलावा भदौड़ से भी टिकट लड़ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने भांजे को भी सी.एम. सिक्योरिटी दी और उसके घर से 10 से 12 करोड़ भी बरामद हुए हैं जिस का अभी तक कोई हिसाब नहीं दे सकें।
इसके साथ ही बिक्रम सिंह मजीठिया ने आगे बोलते हुए कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी आप ही इतने आरोपों में घिरे हुए हैं और इसमें कांग्रेस की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा ऐलान करना बहुत ही मूर्खता है और यह चरणजीत सिंह चन्नी का जो मुख्यमंत्री का चेहरा ऐलाना है यह सिर्फ पोस्टरों में ही देखने को मिलेगा। इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू बारे बोलते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा ऐलान कर राहुल गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू का दिल्ली से बिस्तर गोल कर दिया और विधान सभा हलका पूर्वी से बिक्रम सिंह मजीठिया को लोग जिता कर नवजोत सिंह सिद्धू का बिस्तर यहां से भी गोल कर देंगे।