राज्यहिमाचल प्रदेश

मेडिकल कॉलेज को लेकर मुख्यमंत्री के बयान के बाद भाजपा कांग्रेस आमने-सामने, गरमाई राजनीति

हमीरपुर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में मेडिकल कॉलेज के खोलने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर की गई बयानबाजी के बाद राजनीति गरमा गई है। अब इस मामले पर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने आ गई है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री विधायक त्रिलोक जमवाल और वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मात्र घोषणा कर देने से मेडिकल कालेज नहीं बन जाता। उन्होनें कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से चंद दिन पहले एक कागज के टुकड़े के उपर मेडिकल काॅलेज हमीरपुर, मैडिकल काॅलेज नाहन और मैडिकल काॅलेज चम्बा तीनों की घोषणा हो गई और इसके तुरंत बाद चुनाव हो गए और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो जगत प्रकाश नड्डा इस सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने थे। उन्होंने ही तीनों मेडिकल कॉलेज के लिए धन का प्रावधान किया था।

जयराम सरकार ने भी इन मेडिकल कॉलेजों के भवनों का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। नाहन मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण का कार्य तो वर्तमान सुखविन्द्र सरकार ने पूरी तरह से बंद करवा दिया। इसके अलावा मदर चाइल्ड केयर अस्पताल, कैंसर अस्पताल ,नर्सिंग कॉलेज की धनराशि भी केंद्र की भाजपा सरकार ने पहले ही स्वीकृत की है।

प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों को खोलने में भाजपा सरकारों का कोई योगदान नहीं है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सहित तमाम भाजपा नेता हमीरपुर,चंबा और नाहन के मेडिकल कॉलेजों को लेकर झूठ बोल रहे हैं।

जबकि जिस समय इन कॉलेजों को 190 करोड़ रूपए प्रति कॉलेज बजट के साथ मंजूरी मिली तब न नड्डा केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री थे न ही देश अथवा प्रदेश में भाजपा की सरकारें थी। उन्होंने कहा कि मात्र बिलासपुर में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की मंजूरी में भाजपा की केंद्र सरकार का योगदान है।

जिसकी स्थापना में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस सरकार ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कौशल ने जय राम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने शासनकाल में एक असफल और 5 साल तक हेलीकॉप्टर में सफर करते रहे धरातल पर कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पूरी निष्ठा से प्रदेश को बदहाली के दौर से उबारने का कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button