रोहित ने क्लीन स्वीप के बाद कहा- खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें, टीम में रहने के बारे में चिंता न करें
नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारत ने रविवार को तीसरे और आखिरी टी0 मैच में श्रीलंका को 19 गेंद शेष रहते छह विकेट से रौंद दिया और लगातार तीसरी बार टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 146 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 19 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने अंतिम मैच में अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच पर बैथे खिलाड़ियों को मौका दिया था। उन खिलाड़ियों ने मौके का पूरा फायदा उठाया। कप्तान रोहित ने भी माना है कि वे बेंच स्ट्रेंथ के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छी प्रदर्शन किया। मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी बस अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें, टीम में रहने या नहीं रहने के बारे में ज़्यादा चिंता न करें। इस सीरीज में हमारी टीम के काफी कुछ अच्छा देखने को मिला। हम अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक करना चाहते थे और इसमें हम सफल रहे। जिन खिलाड़ियों को मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। अगर किसी खिलाड़ी(श्रेयस और सूर्या )को मौका मिले और वह अच्छा प्रदर्शन करे तो देख कर अच्छा लगता है। मैं अभी टेस्ट मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। जब मोहाली पहुंचेंगे तो उसके बारे में सोचेंगे।’