कुंभ में कोरोना घोटाले के बाद एक और घोटाला, पंजाब, और बिहार की मदद से हरिद्वार में ऐसे कर डाला करोड़ों का घपला
हरिद्वार : हरिद्वार कुंभ-2021 में कोरोना जांच घोटाले के बाद अब एक और बड़े घपले का खुलासा हुआ है। इस मेले के दौरान सफाई के लिए जो चार हजार लीटर क्षमता के 75 सक्शन व्हीकल (सेफ्टी टैंक) जगह-जगह लगाए गए थे, उन्हें ढोने के लिए जिन ट्रैक्टरों के नंबर बिल में लगाए गए, उनमें से कुछ कार, बाइक, स्कूटरों के निकले तो कुछ पंजाब और बिहार के वाहनों के हैं।
आरटीआई से इस घपले का खुलासा हुआ। नगर निगम के एमएनए और तत्कालीन उप मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि लापरवाही मिलने पर कंपनियों के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। कुंभ के दौरान बैरागी कैंप, नीलधारा में 75 सक्शन व्हीकल लगाए गए थे। इनकी रोज सफाई होनी थी। इसके लिए 1.85 करोड़ रुपये में टेंडर हुआ था।
कुंभ खत्म होने के बाद जब इसके बिल भुगतान को भेजे गए तो तकनीकी प्रकोष्ठ के तत्कालीन अधिशासी अभियंता कपिल कुमार ने वाहन के नंबरों पर सवाल उठाते हुए आपत्ति लगा दी। उन्होंने कहा कि बिल में दर्शाए कई नंबरों के वाहन ही नहीं हैं। अधिकांश नंबर पंजाब और बिहार के हैं। दोपहिया, कार ट्रक के नंबर भी इसमें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सात वाहनों के नंबर की डिटेल ही नहीं मिल पा रही है। उधर, सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने कहा कि सभी सबूतों के साथ सीएम, मुख्य सचिव एवं वित्त सचिव समेत कई अधिकारियों को शिकायत की गई है। सीबीआई जांच की मांग भी की जाएगी।
कंपनियों की ओर से 500 कर्मचारियों को काम पर लगाया गया था। इनके दस्तावेज भी पूरे नहीं मिले हैं। जबकि पहचान पत्र, आधार कार्ड, ईएसआईसी नंबर एवं धन अंतरण आदि अभिलेख भी नहीं दिखाए गए थे।