टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

चेन्नई से मिली करारी हार के बाद तिलमिलाए कप्तान रोहित शर्मा, खिलाड़ियों की लगाई जमकर क्लास

मुंबई: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 16) में शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को 7 विकेट से हराकर एक शानदार जीत हासिल कर ली है। मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह साल भी पिछले सीजन की तरह ही जा रहा है। पिछले सीजन में भी रोहित शर्मा की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे थी। इस बार भी इस टीम की खराब शुरुआत हुई है।

मुंबई (MI) इस सीजन के दो मैच हार चुकी है। वहीं, शनिवार को धोनी की टीम से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का गुस्सा अपने खिलाड़ियों पर निकला। उन्होंने इस हार के लिए अपने कुछ खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है।


चेन्नई से मिली हार के बाद रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘हमने बीच के ओवर्स में अपना मोमेंटम खो दिया। हम अच्छी शुरुआत करने में कामयाब नहीं हो सके। यह एक अच्छी पिच थी। हमने बीच के ओवर्स में 30 से 40 रन कम बनाए। उनके (CSK) के स्पिनर्स को इसका श्रेय जाता है, उन्होंने बेहद अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा और हम उन्हें जवाब नहीं दे पाए।’

सीनियर खिलाड़ियों की लेनी होगी जिम्मेदारी

मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘हमें कुछ अलग चीजें करने की जरूरत है। हमें आक्रामक होने की जरूरत है, हमें निडर होना पड़ेगा। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें कुछ समय लगेगा। लेकिन हमें उन्हें सपोर्ट करते रहना होगा, उन पर भरोसा बनाए रखना होगा। अब सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। इसमें मैं भी शामिल हूं। हम IPL का नेचर जानते हैं। हमें अब लय में आने की जरूरत है और अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो यह सीजन भी मुश्किल होता जाएगा। अभी केवल दो मैच हुए हैं, हमने सभी मैच नहीं हारे हैं, इसलिए सीनियर खिलाड़ियों को अब आगे आना होगा।’

नयी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहिए

रोहित ने आगे कहा, ‘इस टूर्नामेंट का यही नेचर है। अगर आप जीत रहे हैं तो आप लगातार जीत सकते हैं और अगर हारते हैं तो आपके मोमेंटम पूरा खराब हो जाता है। हमें बहुत कुछ सही करने की जरूरत है। हम जिन रणनीतियों पर चेंजिंग रूम में बातें करते हैं, उन्हें मैदान पर अमल में नहीं ला पा रहे हैं। हम जानते हैं पिछला सीजन बेहद निराशाजनक था। लेकिन हमें हमेशा नई शुरुआत करनी होती है। अब दो मैच तो हो चुके हैं, इन्हें तो नहीं बदला जा सकता। इन मुकाबलों से सीख लेकर हमें अगले मैचों में बहादुरी के साथ अपनी रणनीतियों को मैदान पर अमल में लाना है।’

Related Articles

Back to top button