स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल में भारतीय प्लेयर मनिका बत्रा आस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से सीधे गेम में 0-4 (8-11, 2-11, 5-11, 7-11 से हारकर बाहर हो गयी. मनिका इससे पहले अचंता शरत कमल के साथ मिश्रित युगल में भी बाहर हुई थी.
मनिका ने हारने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए बोला कि, आप लोगों ने जो सपोर्ट किया है, उसके सभी को धन्यवाद. मनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, इस वीडियो में मनिका ने बोला कि, मैं आप सबको धन्यवाद देती हूं कि आप सबने मुझे सपोर्ट किया.
मैंने अभी मैसेज देखे तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि हारने के बाद भी आप सबने मुझे मैसेज किया और बहुत सारा प्यार दिया. हारने के बाद भी सबका मैसेज आया कि ‘कीप वर्किंग हार्ड’ और नेक्सट टूर्नामेंट पर ध्यान दो. इसके लिए आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद. मै आपसबको विश्वास दिलाता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी और मुझे उम्मीद है कि आप सब आगे भी मुझे इसी तरह सपोर्ट करते रहेंगे.
आप सब मेरे परिवार और आप सबका साथ मिलना, मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बोला कि, इस हार से मैं बहुत निराश हूं. लेकिन मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी. मैं 2024 ओलंपिक में अपना बेस्ट दूंगी ताकि मैं देश को गौरवान्वित कर सकूं.