स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक के कांस्य पदक मैच में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 0-2 से पिछड़ने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए एक टाइम 3-2 की बढ़त ली थी. वैसे टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को मात दी थी लेकिन कांस्य पदक के मैच में ग्रेट ब्रिटेन से हार गयी. वही इस हार के गम से भारतीय महिला प्लेयर मैदान पर ही रोने लगीं.
इस दौरान पूरे टूर्नामेंट में गोलपोस्ट के आगे दीवार की तरह डटी रहीं गोलकीपर सविता, जो वो भी इस हार के बाद अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी. इसके बाद पीएम मोदी सहित पूरा देश इन बेटियों को सलाम कर रहा है और ये भी किसी जीत से कम नहीं है. इन लड़कियों ने साबित किया कि इस बार हम मेडल से नहीं जीत सके तो क्या, अगली बार जरूर मेडल लाएंगे.