अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के बाद महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत का पीएम मोदी को पत्र, से आग्रह: राज्य के 1200 छात्रों की यूक्रेन से वापसी के प्रबंध करने की गुजारिश की

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यूक्रेन (Ukraine) में पढ़ाई कर रहे राज्य के करीब 1200 छात्रों की सुरक्षित वापसी के प्रबंध किए जाएं। रूस (Russia) ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से विपक्षी दलों और अन्य लोगों की ओर से वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने की मांग उठ रही है।

महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत ने गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर भी यही मांग की है। सामंत ने 23 फरवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यूक्रेन में युद्ध जैसे हालात के कारण वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के जीवन को खतरा हो सकता है।”

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा कि हवाई मार्ग से वापस आने की सुविधा और दूसरे संसाधनों के अभाव के चलते यूक्रेन में महाराष्ट्र के छात्र फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने अतीत में इसी तरह के हालात में दूसरे देशों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। आपसे आग्रह है कि यूक्रेन में फंसे महाराष्ट्र के 1200 छात्रों को बाहर निकालने के लिए प्रबंध किए जाएं।”

Related Articles

Back to top button