राज्यहिमाचल प्रदेश

आपदा के बाद हिमाचल के 1000 करोड़ रुपए के दो प्रोजेक्टों को केंद्र से हरी झंडी मिली : मुकेश अग्निहोत्री

हमीरपुर : आपदा के बाद हिमाचल के दो प्रोजेक्ट्स को केंद्र की हरी झंडी मिल गई है। यह दोनों प्रोजेक्ट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आपदा के समय महत्वपूर्ण नदियों खड्डों के समीप के क्षेत्रों में यहां जान माल की भारी तबाही हुई थी।

बीते रोज हिमाचल के अधिकारियों की टीम दिल्ली गई हुई थी जहां केंद्रीय मंत्रालय में इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई थी। अब करीब 1000 करोड़ के यह दोनों प्रोजेक्ट केंद्र ने मंजूर कर लिए हैं। सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जसवां प्रागपुर और मंडी के सुकेती खड्ड के आसपास बाढ़ नियंत्रण के लिए यह विकास कार्य होना है। इससे पहले इसी चैनेलाइजेशन योजना के तहत सीर खड्ड तलवाड़ा के लिए भी 196 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर हो चुका है।

हिमाचल की ओर से केंद्र सरकार के लिए फ्लड जोन एरिया के चैनेलाइज के लिए वार्ड नियंत्रण को यह प्रोजेक्ट तैयार किए गए थे। केंद्र सरकार की ओर से ही इसके लिए राशि जारी की जानी है ऐसे में अब माना यह जाने लगा है कि इन दोनों प्रोजेक्टों को महत्वपूर्ण श्रेणी में रखते हुए इन पर आने वाले दिनों में कार्य शुरू हो सकता है। जल शक्ति विभाग की ओर से तैयार इन दो प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष भेजा गया था।

दरअसल जसवां प्रागपुर के एरिया के साथ व्यास नदी गुजरती है इसके आसपास घनी आबादी बाढ़ की स्थिति में यहां इस आबादी पर भी सीधा जान माल का असर पड़ता है। यही नहीं मंडी जिला के सुकेती खड्ड ने तो इस बार करोड़ों की तबाही की है। यह प्रॉपर चैनेलाइज्ड करके बाढ़ नियंत्रण के लिए कार्य किया जाएगा। जो बीते दिनों इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के पास भेजा गया था वहां से इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस मिलते ही अब प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को फंडिंग के लिए मामला जाएगा उसके बाद वहां से फाइनल अप्रूवल होते ही इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के कार्य शुरू हो सकते हैं।

बीते रोज अधिकारियों की एक टीम केंद्र में बैठक के लिए गई थी जहां इन प्रोजेक्ट को लेकर मामला रखा गया था। अभी-अभी इसकी केंद्र से अप्रूवल मिल गई है। फंडिंग के लिए शीघ्र ही मामला भेजा जाएगा। जसवां प्रागपुर और मंडी सुकेती खड्ड चैनेलाइज्ड के यह दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट 1000 करोड़ के तैयार किए गए थे।

Related Articles

Back to top button