बुजुर्ग के बाद उनके भाई को कोरोना वायरस ने जकड़ा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/04/corona-sadar.jpg)
लखनऊ: कोरोना वायरस का दायरा बढ़ गया है। सदर से निकल कर वायरस अमीनाबाद के नजीराबाद में पहुंच गया है। यहां बुजुर्ग के बाद उनके भाई को कोरोना वायरस ने जकड़ लिया है। मंगलवार को तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को बीकेट स्थित श्रीराम सागर मिश्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक नजीराबाद नया गांव निवासी वृद्ध का भाई है। इस परिवार के 7 लोगों के नमूने सोमवार शाम लिए गए थे। इसके अलावा अन्य दोनों सदर बाजार के रहने वाले हैं। इनके दो भाई पहले भी पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में सदर बाजार निवासी इस परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 पहुंच गया है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक पांच कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। वेंटिलेटर पर भर्ती बुजुर्ग मरीज की तबीयत स्थिर बनी हुई है। बाकी चार मरीजों की हालत में सुधार है। कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कर्नल और उनकी पत्नी की हालत भी स्थिर है।