महामारी आने के बाद रूस में एक दिन के अंदर रिकार्डस्तर पर हुईं कोरोना से मौतें, देखें आकड़ें
मास्को, रायटर्स। रूस में कोरोना महामारी अभी भी चरम पर है। गुरूवार को रिकार्डस्तर पर कोरोना के चलते मौतें दर्ज की गई हैं। रूस के सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 986 लोगों की जान गई और इस दौरान 31,299 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। रूस में कोरोना से मरने वालों का यह आंकड़ा महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा है।
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने बढ़ती मौतों के लिए टीकाकरण को ही जिम्मेदार ठहराया है। रूस में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को उन्होंने धीमा बताया है और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगाने की अपील भी की है। रूस में गुरुवार को यह पहली बार हुआ जब यहां पिछले 24 घंटों के अंदर आधिकारिक तौर पर 30 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं।
रूस के प्रधानमंत्री मिखाईल मिशुस्तीन ने मंगलवार को कहा कि रूस की आबादी का लगभग एक तिहाई 43 मिलियन (चार करोड़ 30 लाख) या देश के लगभग 29 फीसद लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टीकाकरण दर में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया है, लेकिन उन्होंने प्रशासनिक दबाव डालकर लोगों को टीका लगवाने के लिए मजबूर करने के प्रति भी आगाह किया है।