स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच के बाद विराट कोहली को मिली सुनील गावस्कर की चेतावनी, विराट के पास अब सिर्फ़ 2 मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाज रहे क्रिकेट की दुनिया के ‘भीष्म पितामह’ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने बेबाक बयानों के लिए खूब जाने जाते हैं। उन्होंने 6 फरवरी, यानी बीते रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (India vs West Indies 1st ODI 2022) में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व धांसू कप्तान और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को चेतावनी दे डाली है।

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 4 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए और आउट होकर चलते बने। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि विराट कोहली लगातार शॉट-पिच गेंद का सामना करने में नाकाम हो रहे हैं। वेस्ट इंडीज़ के घातक गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph West Indies) की शॉट-पिच बॉल को शॉट लगाकर बाउंड्री चूमने के लिए भेजने की कोशिश में वे आउट हो गए। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar to Virat Kohli) ने कहा कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भी (South Africa vs India ODI Series 2022 Virat Kohli) पिछले महीने वनडे सीरीज में विराट कोहली के खिलाफ यही रणनीति खेल गए।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) शॉर्ट पिच गेंदों को डक (खाली/बिना रन के) या छोड़ना नहीं चाहते हैं और हुक शॉट (hook short) के लिए जाना चाहते हैं। गावस्कर ने कहा कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के क्रीज पर टिके रहने से ही बोलर्स की वीरिएशंस खत्म होने लगती है। ‘लिटल मास्टर’ ने विराट को इस वनडे सीरीज के बचे 2 मैचों में ऐसी गेंदों से सावधान रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, कि कोहली ठीक ऐसा ही साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भी (South Africa vs India ODI Series, 2022) ऐसा ही करना चाह रहे थे।

बॉल को डक नहीं करते विराट

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) उन बल्लेबाजों में से हैं, जो सचमुच गेंदों को डक (खाली) नहीं करते। वे हुक शॉट (hook short Virat Kohli) खेलना पसंद करते हैं, है, जो एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आप सही में में नियंत्रण में नहीं रह सकते। कोहली ने उस गेंद को चुना, जो कुछ ज्यादा उछली और फिर उन्होंने अनुमान लगाया कि यह बल्ले के बीच में नहीं थी। यह गेंद किनारे से निकली और उनका कैच लपक लिया गया। इसलिए मेरा मानना (Sunil Gavaskar) है कि उन्हें बाकी मैचों में सचेत होकर शॉट-पिच गेंदों का सामना करना चाहिए।”

Related Articles

Back to top button