टॉप न्यूज़राजनीति

झारखंड चुनाव : पहले चरण की वोटिंग के बाद, आज गृह मंत्री अमित शाह की 3 चुनावी सभाएं

रांची: जहां बीते बुधवार 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। वहीं चुनाव के इस पहले चरण में 43 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई । चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक आज झारखंड के 15 जिलों में 66.16% मतदान हुआ है।

इसके बाद आज यानी 14 नवंबर को झारखंड में दूसरे फेज में होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गिरिडीह, गांडेय और डुमरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस तरह वे 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे जानकारी दें कि बीते 11 नवंबर को 14 नवंबर सरायकेला के तमाड़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर झारखंड में भाजपा सत्ता में आती है तो वह अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए एक समिति गठित करेगी और उनके द्वारा ‘‘हड़पी गई” जमीन को भी वापस लिया जाएगा।

इसके साथ ही शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आदिवासी महिलाओं से विवाह करने पर घुसपैठियों को जमीन हस्तांतरित होने से रोकने के लिए भी एक कानून बनाया जाएगा। यहां उन्होंने यह भी दावा किया था कि घुसपैठ का मुद्दा उठाने के लिए चंपई सोरेन का अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने ही उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था।

वहीं ग्रहमंत्री अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया था कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने झारखंड को बर्बाद कर दिया। उन्होंने वादा किया था कि चुनाव बाद भाजपा यदि सत्ता में आई तो वह अगले पांच साल में इसे सबसे अधिक समृद्ध राज्य बना देगी। शाह ने आरोप लगाया था कि झामुमो, कांग्रेस आदिवासियों को महज वोट बैंक समझते हैं, वे उनका सम्मान नहीं करते ।

इधर सुबे में पहले चरण की वोटींग की वात करें तो, पहले चरण में 43 सीट के लिए बीते बुधवार को 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66.18 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।यहां 15,334 मतदान केन्द्रों में से लगभग आधे मतदान केन्द्रों के संवेदनशील श्रेणी में होने के बावजूद नक्सली हिंसा की कोई खबर नहीं आई, सिवाय एक दो घटनाओं के जिनमें माओवादियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इन प्रयासों को भी विफल कर दिया था। वहीं अब दूसरे चरण का मतदान आगामी 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button