टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने पर BJP की गहलोत सरकार से मांग, कहा- फिर से हो ‘एग्जाम’

नई दिल्ली/जयपुर. जहाँ एक तरफ राजस्थान (Rajasthan) में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Consatable Paper Leak) का एक पर्चा ‘लीक’ होने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ BJP अब कांग्रेस की गहलोत सरकार पर इस पेपर लीक मुद्दे पर लामबंद हो गई है।

इस बाबत BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुरजोर कहा कि, “दिनांक 3, 14, 15, 16 मई को सभी पेपर लीक हुए थे। अब मैं 18 लाख आवेदकों के भविष्य के लिए पुन: परीक्षा की मांग करता हूं। इस मामले मेंसभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही TCS को REET पेपर आयोजित नहीं करना चाहिए जो आगामी जुलाई 2022 में होना है। पहले तो इस पुरे मामले की जाँच होनी चाहिए।”

बता दें कि, राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एक पर्चा ‘लीक’ होने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया है। पेपर लीक मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस और गृह रक्षा विभाग ने कांस्टेबल व आरक्षी पद के लिए 13 मई से 16 मई तक लिखित परीक्षा आयोजित की थी।

पता हो राजस्थान में कांस्टेबल पद की 4,588 भर्तियों के लिए 18,23,343 और गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी व आरक्षी पद की 141 रिक्तियों के लिए 59,820 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 61.25% यानी 11,53,523 अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button