अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी-जिनपिंग की बैठक के बाद भारत-चीन को सभी स्तरों पर मिले सकारात्मक नतीजे- विदेश मंत्री वांग यी

नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पिछले वर्ष रूस के कजान में हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच सभी स्तरों पर सकारात्मक नतीजे मिले हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार यह बात कही। उन्होंने कहा, “भारत-चीन संबंधों में ‘‘सकारात्मक प्रगति’’ हुई है और पिछले साल पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से चल रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने में मिली सफलता के बाद सभी स्तरों पर उत्साहजनक नतीजे मिले हैं।”

वांग ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछा गया था कि दोनों देशों के बीच संबंधों में लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करने के बाद बीजिंग द्विपक्षीय संबंधों को किस तरह देखता है? इसके जवाब में वांग ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस के कजान में सफल बैठक के बाद पिछले वर्ष चीन-भारत संबंधों में सकारात्मक प्रगति हुई है।’’

वांग ने संसद के वार्षिक सत्र से इतर कहा कि शी और मोदी दोनों ने कजान बैठक में संबंधों में सुधार के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद, दोनों पक्षों ने नेताओं की महत्वपूर्ण आम समझ का ईमानदारी से पालन किया गया। इससे सभी स्तरों पर आदान-प्रदान और व्यावहारिक सहयोग को मजबूत किया और कई सकारात्मक परिणाम हासिल किए”।

Related Articles

Back to top button