उत्तर प्रदेशराज्य

बहू की हत्या के बाद जेठ ने फांसी लगाई, बच्चों के साथ मायके गई थी पत्नी, सुसाइड नोट में बताई वजह

कानपुर: पारिवारिक कलह जानलेवा साबित हुई है। जिले के आजाद नगर में छोटे भाई की पत्नी की हत्या करने के बाद जेठ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान दोनों घर में अकेले थे। मृतका का पति वैष्णो देवी गया था जबकि जेठ की पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। वारदात को अंजाम देने से पहले जेठ अपनी मां को बुआं के घर छोड़ आया था। बहू की हत्या के बाद जेठ ने 6 मिनट 20 सेकेंड का वीडियो बनाया और इसके बाद फंदे पर झूल गया। बुधवार को छोटे भाई के घर लौटने पर घटना का खुलासा हुआ।

घर में अकेले थे दोनों
आजाद नगर निवासी अशोक गुप्ता फेरी लगाकर साड़ी बेचता है। अशोक की 4 साल पहले नीलू (26) से शादी हुई थी। उनका एक बेटा विश्वास (3) है। साथ में ऑटो चालक बड़ा भाई कुलदीप (32) व उसकी पत्नी रोशनी, दो बच्चे विशु व विभु रहते हैं। अशोक ने बताया कि भाभी रोशनी सप्ताह भर पहले कल्याणपुर स्थित मायके गई थीं, जबकि वह 21 जून को वैष्णो देवी गया था। बुधवार दोपहर वह घर लौटा तो गेट अंदर से बंद था। वह किसी तरह घर में दाखिल हुआ तो अंदर नीलू का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि बड़े भाई कुलदीप का शव पंखे के कुंडे से लटक रहा था।

सुसाइड नोट में बताई हत्या की वजह
पुलिस को घटना स्थल से 9 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जब से आई है, दोनों भाइयों के परिवार में क्लेश रहता है। मां भी अक्सर घर से बाहर रहती है। न तो खाना बना पाती है और न ही व्यवहार सही है। नैन-नक्श भी नहीं अच्छे हैं। नौ पन्नों के सुसाइड नोट में कुछ ऐसी बातें लिखकर बहू की गला घोंटकर हत्या करने के बाद जेठ ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।

Related Articles

Back to top button