स्पोर्ट्स

AFG vs AUS: मैच में बारिश के बाद वाइपर से सुखाया जा रहा था मैदान, PCB की जमकर हुई फजीहत

नई दिल्ली: 28 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक बेहद अहम मैच होना था, लेकिन बारिश ने खेल को बर्बाद कर दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ के तमाम प्रयासों के बावजूद मैदान पर पानी जमा रहा, जिससे मैच नहीं हो सका। दूसरी पारी में महज 12.5 ओवर ही खेला जा सका और इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया। हालांकि, बारिश रुकने के बावजूद खेल को फिर से शुरू नहीं किया जा सका। इस कारण ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली, जबकि अफगानिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

ग्राउंड स्टाफ का प्रयास
मैच रद्द होने के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ग्राउंड स्टाफ मैदान पर जमे हुए पानी को वाइपर से सुखाने की कोशिश कर रहे थे। यह वाइपर आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होते हैं, और इसे बड़े टूर्नामेंट के मैदान पर इस्तेमाल किए जाने से फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। फैंस ने कहा कि पाकिस्तान में पर्याप्त ड्रेनेज सिस्टम और मैदान सुखाने के लिए आधुनिक उपकरणों की कमी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पीसीबी की आलोचना भी होने लगी है। कई फैंस का कहना था कि इसी वजह से अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

बारिश रुकी फिर भी खेल शुरू नहीं हुआ
मैच के दौरान बारिश का असर पहले से ही था। हालांकि, पहली पारी में बारिश ने ज्यादा दखल नहीं दिया, लेकिन दूसरी पारी के 13वें ओवर में बारिश हो गई। बारिश थमने के बावजूद, मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया था। इसे सुखाए बिना खेल को जारी नहीं किया जा सकता था, लेकिन स्टेडियम में इसकी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इससे पहले रावलपिंडी में भी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच और पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो चुके थे। इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और टूर्नामेंट के दौरान इन समस्याओं के चलते फैंस काफी नाराज हैं।

Related Articles

Back to top button