स्पोर्ट्स

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा बने भारतीय टीम के कप्तान तो खतरे में पड़ जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ी घोषणा सुनने को मिली है। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। विराट कोहली बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी20 की कप्तानी छोड़ने वाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि कोहली के बाद रोहित शर्मा को यह पद का जिम्मा सौंपा जाएगा। हर कप्तान के आते ही टीम में बड़े बदलाव होते हैं। अगर टीम की कप्तानी कभी भी रोहित शर्मा को मिलेगी, तो इन खिलाड़ियों का टीम की प्लेइंग इलेवन में बने रहना काफी मुश्किल होगा।

टीम इंडिया में ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही अपनी जगह गंवा सकते हैं। डालते हैं इन खिलाड़ियों पर एक नजर।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत वो खिलाड़ी हैं, जिसे धोनी के विकल्प के रुप में देखा जाता रहा है। जब धोनी ने कप्तानी छोड़ी उसके बाद से ही पंत को लगातार टीम में मौके पर मौके दिए जा रहे हैं। कई मौकों पर फ्लॉप होने पर भी पंत को मौका दिया गया है। कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ता उन पर उनके डेब्यू से ही लगातार भरोसा कर रहे हैं।

हालांकि अगर भविष्य में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान बनते हैं, तो ऋषभ पंत की टीम से ही छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर ईशान किशन जैसे युवा विकेटकीपर को भारतीय टीम अपने दल में शामिल कर सकते हैं।

नवदीप सैनी

नवदीप सैनी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी तेज़ रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता से चयनकर्ताओं को आकर्षित किया था जिससे उन्हें धीरे-धीरे खेल के तीनो प्रारूपों में मौका मिला। रोहित के कप्तान बनने के बाद नवदीप भारतीय टीम से बाहर जा सकते है। इनके जगह पर कोई दूसरा तेज गेंदबाज रोहित शर्मा भारतीय दल में शामिल कर सकते हैं।

नवदीप सैनी टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉरमैट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। नवदीप सैनी को आईपीएल 2021 के पहले चरण में ज़्यादा मैच खेलने को नहीं मिले थे और जो मैच खेले, उनमें भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। देखना होगा कि दूसरे चरण में वह क्या कर सकते हैं।

वॉशिंगटन सुंदर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले वॉशिंगटन सुंदर, विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं। पावरप्ले में विकेट लेने में सुंदर एक स्पेशलिस्ट हैं। हाल ही में भारतीय टीम का यह ऑलराउंडर चोटिल होने के कारण यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर हो गया है। भारतीय टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर टी20, वनडे और टेस्ट तीनों खेलते हैं। रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद वॉशिंगटन सुंदर की जगह क्रुणाल पांड्या या जयंत यादव को टीम में जगह मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button