स्पोर्ट्स

रियाल मैड्रिड की जीत के साथ विदा लेंगे दिग्गज मैनेजर जिनेडिन जिडान

स्पोर्ट्स डेस्क : 2019 से स्पेन के रियाल के दिग्गज मैनेजर जिनेडिन जिडान ने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है. दुनिया के फेमस फुटबॉल क्लब से इस सत्र के आखिर में वो विदा लेंगे.

फुटबॉल वेबसाइट गोल.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जिडान ने ला लीगा में सेविया के खिलाफ हुए मैच से पहले अपनी टीम को फैसले के बारे में जानकारी दी. जिडान का मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 2022 में खत्म होना था, लेकिन वो उससे पहले ही टीम छोड़ रहे हैं.

रियाल मैड्रिड और सेविया का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ था. जिडान को मार्च 2019 में रियाल मैड्रिड का मैनेजर नियुक्त किया गया था. ये क्लब के साथ उनका दूसरा कार्यकाल था.

9 महीने पहले मई 2018 में ही उन्होंने टीम को चैंपियंस लीग जिताने के बाद पद छोड़ा था. इसके बाद अगले सीजन में ही रियाल के दो मैनेजर बदले,

वही खराब प्रदर्शन की वजह से एक बार फिर जिडान लौटे थे. फ्रांस के विश्वकप विजेता सुपरस्टार और विश्व फुटबॉल के महानतम प्लेयर्स में शुमार जिडान 2016 में पहली बार टीम के मैनेजर नियुक्त हुए थे.

इस दौरान उन्होंने टीम को सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचाया. रियाल मैड्रिड ने 2016 से 2018 के बीच चैंपियंस लीग में खिताबी हैट्रिक लगाई. ऐसा करने वाले वो पहले मैनेजर हुए.

साथ ही इस दौरान टीम ने ला लीगा खिताब भी जीता. 2019 में जिडान के लौटने से रियाल मैड्रिड न टीम पहले जैसी ऊंचाईयों पर नहीं पहुंच सकी है. टीम ने 2019-20 सत्र का ला लीगा खिताब जीता,

यूरोपियन चैंपियनशिप में सफलता नहीं मिली. इस बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में टीम को चेल्सी से हारकर बाहर होना पड़ा. ला लीगा में भी टीम दूसरे नंबर पर है. हालांकि, सत्र के अंतिम दो मुकाबलों में रियाल मैड्रिड के पास खिताब हासिल करने का अवसर है.

जिडान ने रियाल मैड्रिड में मैनेजर के अपने दोनों कार्यकाल में 3 चैंपियंस लीग, 2 ला लीगा और 2 क्लब वर्ल्ड कप जीते हैं. इनके अलावा 2 बार यूएफा सुपर कप और 2 बार स्पेनिश सुपरकप के खिताब भी जीते हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button