राज्यराष्ट्रीय

नूंह में हिंसा के बाद आज खुले सभी स्कूल-कॉलेज, लागू रहेगी धारा 144, जानें कहां क्या खुला

नई दिल्ली/नूंह. बीते 31 जुलाई को हुई हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हुई भयंकर हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होते देख आज यानी शुक्रवार 11 अगस्त को राज्य और जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूल तथा शिक्षण संस्थाएं खोल दिए हैं। वहीं आज स्तिथि सामन्य होने के बाद अनेकों बच्चे मुस्कुराते हुए अपने स्कूल जाते दिखे. आज जिले के पुन्हाना, पिनगवां तथा फिरोजपुर झिरका में पचास प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। स्कूलों के पास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां एहतियातन अर्धसैनिक बल के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

वहीं आज मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल, रविंदर जैन ने बताया कि, “प्राइमरी सेक्शन के कुछ छात्र आए हैं लेकिन उच्च कक्षा के छात्र नहीं आ रहे हैं। वहीं 15 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र भी आए हैं। यह प्रशासन का अच्छा कदम है.” जानकारी दें कि, इसी माह जिले के स्कूलों में परीक्षा भी होनी है। वहीं इंटरनेट बंद होने से पढ़ाई ऑनलाइन भी नहीं हो पा रही है, जिससे स्कूल संचालक और अभिभावक खासे परेशान थे।

वहीं प्रशासन द्वारा जारी आदेशों में हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी 11 अगस्त से पूरी तरह बहाल करने का निर्देश दिया गया है। बीते तीन दिन से कुछ ही रूट पर बस सेवा आरंभ थी। इधर नए आदेशों के अनुसार, कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवां और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में ATM आज सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। इन क्षेत्रों में बैंकों के खुलने का समय भी अब सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक रहेगा। वहीं, बैंकों में नकद लेनदेन अगले आदेश तक सुबह ग्यारह से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके साथ ही अब कर्फ्यू में छूट सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। वहीं 5 से अधिक लोगों को एक साथ एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी।

जानकारी दें कि, बीते 31 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नलहड़ मंदिर के पास दो समुदायों में भयंकर हिंसा हुई थी। इस हिंसा और आगजनी में 6 लोगों की मौत हुई थी और 88 लोग घायल हुए थे। इन घटनाओं के चलते सभी स्कूल बंद भी कर दिए गए थे।

Related Articles

Back to top button