आईपीएल 2023 का ख़िताब जीतने के बाद चेन्नई के तिरुपति मंदिर में हुई ‘ट्रॉफी’ की खास पूजा
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पांचवी बार आईपीएल (IPL 2023) का ख़िताब जीत चुकी है। इस बड़ी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल ट्रॉफी (IPL 2023 Trophy) की खास पूजा-अर्चना करवाई। आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद चेन्नई के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पुजारियों ने तमिल रीति-रिवाज के साथ ट्रॉफी की पूजा की।हालांकि इस दौरान टीम का कोई भी खिलाड़ी मंदिर में मौजूद नहीं था।
मालूम हो कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब आईपीएल की ट्रॉफी की पूजा की गई। यह सीएसके के मैनेजमेंट की परम्परा का हिस्सा है। इससे पहले भी फ्रेंचाइजी के मालिक एन। श्रीनिवासन मंदिर पहुंचकर भगवान तिरुपति का शुक्रिया अदा कर चुके हैं।
फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवी बार यह ख़िताब जितना सीएसके के मालिक एन। श्रीनिवासन ने ‘चमत्कार’ बताया है। उन्होंने कहा कि, दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ही ऐसा कुछ हो सकता है। श्रीनिवासन ने फाइनल की अगली सुबह धोनी से बात की और इस शानदार जीत के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
श्रीनिवासन ने धोनी से कहा, ‘शानदार कप्तान। आपने करिश्मा कर दिया। आप ही ऐसा कर सकते हैं। हमें खिलाड़ियों और टीम पर गर्व है।’ उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लगातार मुकाबलों के बाद धोनी को आराम करने की सलाह दी और जीत का जश्न मनाने के लिए उन्हें टीम के साथ चेन्नई आने के लिए आमंत्रित किया। श्रीनिवासन ने कहा, ‘यह सीजन ऐसा रहा है जहां प्रशंसकों ने दिखाया है कि वे महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं। हम भी करते हैं।’