दीपावली के पहले पट बंद होने से पूर्व बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल
भोपाल : मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल दीपावली के पहले पट बंद होने के पूर्व देव दर्शन हेतु बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे। मंत्री पटेल ने सपरिवार बद्रीनाथ में श्री बद्री नारायण की पूजा की। इसके बाद सपरिवार बाबा केदार के धाम में जय केदार के जयकारे के साथ पूजा अर्चना की।
नंदी बाबा की विधिवत पूजा के साथ 2013 में केदारनाथ त्रासदी की रक्षक बनी भीम शिला की भी पूजा की। इसके बाद श्री केदारनाथ कारीडोर में स्थापित आदि शंकराचार्य की समाधि पर जाकर आदिशंकराचार्य को प्रणाम किया। मंत्री पटेल ने देश के प्रसिद्ध दोनों धामों में सपरिवार पूजा-अर्चना, आरती के साथ प्रदेश की जनता की खुशहाली, समृद्धि, विकास के साथ देश व प्रदेश के किसानों के कल्याण की कामना की।
गौरतलब है कि केदारनाथ धाम उत्तराखंड में हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धामों में से एक है। वही बद्रीनाथ धाम भी देश के चार धामों में से गिना जाता है।अप्रैल से लेकर नवंबर की सीमित अवधि के लिए याने कि 6 महीने के लिए ही दोनों मंदिरों के पट खुलते हैं। बद्रीनाथ मंदिर में बद्री नारायण की पूजा तो वही केदारनाथ धाम में भगवान सदाशिव की पूजा होती है।