मध्य प्रदेशराज्य

कृषि मंत्री पटेल ने मूंग-उड़द फसल उपार्जन केन्द्रों का किया शुभारम्भ

भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार 16 अगस्त को हरदा जिले के खिरकिया के ग्राम मुहाल, धनवाड़ा और चौकड़ी में मूंग एवं उड़द उपार्जन के लिये खरीदी केन्द्रों का शुभारम्भ किया। उन्होंने किसानों से कहा कि प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये कृत-संकल्पित है।

मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार कृषि उत्पादन की लागत को कम करने तथा कृषि उत्पादन का बेहतर मूल्य दिलाने की व्यवस्था सरकार कर रही है, जिससे कम लागत पर अधिक कृषि उत्पादन हो सके और किसानों की आय बढ़े तथा खेती लाभ का धंधा बन सके। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग उत्पादक किसानों को तवा नहर से सिंचाई के लिये पानी की सुविधा मुहैया कराई गई। परिणाम स्वरूप खेतों में मूंग का बम्पर उत्पादन हुआ, जिससे किसानों के घरों में खुशहाली आई।

Related Articles

Back to top button