टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

बड़ी खबर : अहमदाबाद में आज रात 9 बजे से 60 घंटे का कर्फ्यू लगेगा

गांधीनगर/अहमदाबाद: दिवाली के बाद कोरोना केस बढ़ने के कारण अहमदाबाद में चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। इस कारण अहमदाबाद में शुक्रवार रात 9 बजे से 60 घंटे तक कर्फ्यू लागू करने का फैसला लेना पड़ा है।

शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बंद की घोषणा की गई है। हालांकि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और दूध-दवा की दुकानें खुली रहेंगी। यह फैसला आज से लागू होगा।

राज्य सरकार की ओर से एसीएस डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने दिवाली त्योहार और सर्दियों की शुरुआत के बाद राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के तहत अहमदाबाद शहर में 20 नवम्बर की रात 9 बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़े:पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा 

शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बंद की घोषणा की गई है। हालांकि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और दूध-दवा की दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति की निगरानी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मार्गदर्शन में की जा रही है।

अहमदाबाद के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव गुप्ता ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है। कर्फ्यू के दौरान रिक्शा और टैक्सी भी बंद हो जाएंगी। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने लोगों को सलाह दी है कि वे बिना काम के बाहर न जाएं।

अब पहले की तरह यदि लोग रात में कर्फ्यू की अवधि के दौरान बाहर भटकते हुए दिखाई दिए तो आप पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मेडिकल सहित सभी दुकानें बंद रहेंगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button