इस साल बेहद खास योग में पड़ रहा है अहोई अष्टमी, जानें व्रत रखने का तरीका
लखनऊ: अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए 8 नवंबर 2020 दिन रविवार को सभी माताएं मां अहोई अष्टमी का व्रत रखेंगी। अहोई का अर्थ होता है अनहोनी को टालने वाली माता। यह व्रत निर्जला व्रत की तरह होता है क्योंकि इसमें माताएं फलाहार भी नहीं करती। ऐसा कहा जाता है कि फल पुत्र संतान के प्रतीक होते हैं।
इसलिए माताएं इस दिन दूध पीना एवं फल खाना वर्जित मानती हैं। इसलिए निराहार एवं निर्जला व्रत माताएं अपने पुत्र की खुशी के लिए करती हैं। शाम को तारा उदय होने पर इस व्रत का समापन होता है।
तारा देख उसको अर्घ्य देकर माताएं अपना व्रत का समापन करती हैं। पं.शिवकुमार शर्मा के अनुसार माना जाता है कि चंद्रमा पति कारक और तारे पुत्र कारक होते हैं ।
अहोई अष्टमी का पर्व प्रातः रवि पुष्य योग से आरंभ होगा और पूरे दिन सौम्य योग के साथ मनाया जाएगा। रविवार को सूर्यास्त शाम को 5:28 बजे होगा और उसके आधे घंटे बाद आकाश में तारे दिखने आरंभ हो जाएंगे। उनका दर्शन कर माताएं जल का अर्घ्य देती हैं।
ये भी पढ़ें: मुनव्वर राणा की बेटी और कांग्रेस नेता उरुशा राणा पुलिस हिरासत में, जानें वजह
शाम के समय माताएं दीवारों पर गेरू एवं खड़िया से अहोई माता का चित्र बनाती हैं या बने बनाएं चित्र की विधि-विधान से पूजा करती हैं। सिंघाड़ा, मूली अथवा कोई फल रखकर पूजा की जाती है। घर की बड़ी महिलाएं अहोई अष्टमी की कथा सुनाती हैं।
इसके पश्चात पकवान बनाकर घर की बड़ी महिलाओं,ननद या बुजुर्गों को बायना (भेंट) भोजन, वस्त्र आदि दिया जाता है। माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु के लिए ईश्वर से और मां अहोई से प्रार्थना करती हैं। पूजा करने के बाद घर के बड़े सदस्यों के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेती हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपरतो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।