टेक्नोलॉजी

AI सेल्फी कैमरे के साथ Vivo Y95 भारत में लॉन्च

वीवो ने भारत में Y- सीरीज के तहत अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y95 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन स्टारी ब्लैक और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं.

AI सेल्फी कैमरे के साथ Vivo Y95 भारत में लॉन्च लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और बजाज फाइनेंस EMI कार्ड्स पर 15 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जाएगा. साथ ही जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को Paytm के जरिए खरीदेंगे उन्हें 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन के साथ जियो का भी ऑफर शामिल है. जियो की ओर से 4,000 रुपये की वैल्यू के फायदे के साथ 3TB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

Vivo Y95 के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड FunTouchOS 4.5 पर चलता है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.22-इंच HD+ (1520×720 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए AI फेस ब्यूटी फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा यहां बेहतर सर्च के लिए गूगल लेंस भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4030mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 2.4G, ब्लूटूथ v4.2, USB 2.0, GPS, OTG, GPS और FM का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां स्मार्टफोन के बैक में ग्राहकों को फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

Related Articles

Back to top button