AIB कॉमेडियन ने बनाया सचिन, लता का मजाक, मचा बवाल
एजेंसी/ नई दिल्ली। एआईबी रोस्ट के कॉमेडियन तन्मय भट को अपनी कॉमेडी बड़ी महंगी पड़ गई। घटती लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए उन्होंने कुछ ऐसा मजाक किया कि अब वे सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। तन्मय ने देश की दो बड़ी शख्सियतों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट्स से भरा वीडियो बनाया है। उन्होंने सिंगिंग लीजेंड लता मंगेश्कर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को लेकर भद्दी टिप्पणियां की है।
दरअसल, तन्मय ने फेसबुक पर ‘Sachin vs Lata Civil War’ टाइटल से यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन और लता का मुखौटा पहनकर इस बात को लेकर बहस कराई गई है कि विराट कोहली, सचिन से बेहतर हैंं या नहीं। तन्मय ने दोनों सितारों की नकल उतारी है और बीच-बीच में विनोद कांबली की नकल भी की है। इसी दौरान तन्मय ने दोनों सितारों पर कई आपत्तिजनक कमेंट किए हैं।
अनुपम खेर, रितेश देशमुख, सेलिना जेटली जैसे कई सितारों ने कॉमेडी के नाम पर लता जी और सचिन का अपमान करने के लिए तन्मय की आलोचना की है और माफी मांगने को कहा है। दोनों सितारों के फैंस भी काफी गुस्से में हैं और तन्मय को जमकर लताड़ रहे हैं।
जरा देखिए अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में क्या कहा :
I am 9 times winner of #BestComicActor. Have a great sense of humor. But This’s NOT humor. #Disgusting&Disrespectful https://t.co/sTuTfbAOrU
— Anupam Kher (@AnupamPkher) May 29, 2016