स्पोर्ट्स

एआईबीए मुक्केबाजी : विंका, अल्फिया, गितिका और पूनम सेमीफाइनल में

स्पोर्ट्स डेस्क : पोलैंड के किल्से में चल रही एआईबीए में 2019 एशियाई युवा विजेता विंका और अल्फिया पठान सहित चार भारतीय महिला मुक्केबाज इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे है. इसके अलावा गीतिका और पूनम अन्य दो मुक्केबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिये कम से कम कांस्य पदक पक्का किया.

पुरुष व महिला वर्ग में भारत के 4 मैडल पक्के

क्वार्टर फाइनल में पानीपत की मुक्केबाज विंका ने 60 किलोग्राम वर्ग में अपने कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी कैमिलो कैमेला को 5-0 से मात दी, वही 2019 एशियाई जूनियर चैंपियन नागपुर के अल्फिया (81 किग्रा से ज्यादा) ने भी हंगरी के मुक्केबाज रीका हेकमैन के खिलाफ 5-0 की आसान जीत हासिल कर ली.

57 किग्रा वर्ग में पूनम कजाकिस्तान के नाज़ेर्के सेरिक के खिलाफ 5-0 से आसान जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंची है. गीतिका (48 किग्रा) ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी रोमानिया की एलिजाबेथ ओस्टर के खिलाफ जीत दर्ज की. एक अन्य भारतीय महिला ख़ुशी (81 किग्रा) को तुर्की के बुसरा इसिल्डर के खिलाफ आखिरी-8 में हार मिली.

पुरुष वर्ग में मनीष (75 किग्रा) और सुमित (69 किग्रा) अपने-अपने वर्ग में क्रमश: जॉर्डन के अब्दल्लाह अलारग और स्लोवाकिया के लादिसलव होरवाथ के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. इस बीच, आकाश गोरखा (60 किग्रा) और विनित (81 किग्रा) को आखिरी-16 में हार मिली.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button