एआईबीए मुक्केबाजी : महिला वर्ग में जीते सभी 7 गोल्ड, अल्फिया पठान को भी गोल्ड
स्पोर्ट्स डेस्क : पोलैंड के किल्से में चल रहे एआईबीए युवा पुरुष व महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाज अल्फिया पठान (81 किग्रा) ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जीत हासिल करके गुरुवार को गोल्ड मैडल जीता. टूर्नामेंट में भारत का ये लगातार सातवां गोल्ड मैडल है.
भारत ने महिला वर्ग में सभी सातों स्वर्ण पदकों को अपने नाम किया. अल्फिया पठान (81 किग्रा) ने फाइनल में मोल्दोवा की डारिया कोज़ोरव को एकतरफा 5-0 से मात देकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया.
टूर्नामेंट में भारत का ये लगातार सातवां गोल्ड मैडल है. युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत का ये अब का बेस्ट और ऐतिहासिक प्रदर्शन है. भारत ने इससे पहले गुवाहाटी में 2017 में युवा विश्व चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मैडल अपने नाम किये थे.
टूर्नामेंट के नौवें दिन भारत का ये लगातार सातवां गोल्ड मैडल है. पठान से पहले, सनमाचा चानू, अरुंधति चौधरी (69 किग्रा), विंका (60 किग्रा), वर्ष 2019 की एशियन युवा विजेता बेबीरोजीसाना चानू (51 किग्रा), पूनम (57 किग्रा) और गीतिका (48 किग्रा) ने गोल्ड मैडल अपने नाम किये.
चानू ने फाइनल में रूस की वेलेरिया लिंकोवा को 5-0 से वही गीतिका ने पोलैंड की नतालिया डोमिनिका को एकतरफा 5-0 से मात देकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया.
पूनम ने फाइनल में स्टील्नी ग्रॉसी को 5-0 से मात देकर वही झुलडीज श्याखेतोवा के खिलाफ पांच जजों ने सर्वसम्मति से विंका को चैंपियन घोषित किया.
अरुंधति ने फाइनल में पोलैंड की बरबरा मार्सिंकोव्स्का को 5-0 से हराया. 20 सदस्यीय भारतीय दल ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 11 मैडल जीतकर इतिहास रचा है. भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 पदकों का था, जो उसने 2018 में हंगरी में विश्व युवा चैंपियनशिप में अपने नाम किया था.
इससे पहले, पुरुषों के वर्ग में विश्वामित्र चोंगथोम (49 किग्रा), अंकित नरवाल (64 किग्रा) और विशाल गुप्ता (91 किग्रा) ने सेमीफाइनल में भारत के लिए तीन कांस्य पदक अपने नाम किये.
10 दिवसीय टूर्नामेंट में पुरुष और महिला मुक्केबाज एक साथ खेल रहे है. इससे पहले हंगरी में 2018 में पहली बार पुरुषों और महिलाओं की चैंपियनशिप एक साथ खेली थी. टूनार्मेंट में 52 देशों के 414 मुक्केबाजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos