एआईसीएफ चुनाव : संजय कपूर अध्यक्ष नियुक्त हुए, चौहान बने सचिव
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय शतरंज में जारी गतिरोध का अंत चेन्नई हाईकोर्ट के आदेश के चलते हुए ऑनलाइन चुनाव से खत्म हो गया. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के डॉ. संजय कपूर अध्यक्ष बने है जबकि भरत सिंह चौहान दोबारा सचिव बने.
इस चुनाव में भरत सिंह चौहान के गुट अध्यक्ष पीआरवी राजा के गुट को खासा झटका दिया.
तमिलनाडु के बड़े उद्योगपति रहे राजा को डॉ संजय कपूर ने 33-31 से हराया. वही सचिव पद पर चौहान और महाराष्ट्र के आरएमडी ओंग्रे को 35-29 से हराया.
भरत सिंह चौहान गुट ने अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष और तीन संयुक्त सचिव के द जीते जबकि विपक्षी खेमे को एक उपाध्यक्ष और तीन संयुक्त सचिव का पद मिला.
नयी कार्यकारिणी
अध्यक्ष: डॉ संजय कपूर
उपाध्यक्ष: अनंत डीपी, भवेश पटेल, विपनेश भारद्वाज, अजय अजमेरा, पीसी लाललियानथंगा और नियापुंग कोनिया
सचिव: भरत सिंह चौहान
संयुक्त सचिव: राजेश आर, महेंद्र ढाकल, अतुल कुमार, मुघाहो अवोमी, दिलजीत खन्ना और अतानु लाहिरी
कोषाध्यक्ष: नरेश शर्मा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।