ऑरेंज कैप की दौड़ में एडेन मार्करम और संजू सैमसन की एंट्री, विराट कोहली- रोहित शर्मा टॉप-10 से आउट
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अभी तक पांच मैच खेले जा चुके हैं। इस तरह से हर टीम ने अपना पहला-पहला मैच खेल लिया है। पांचवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की दौड़ में कुछ अहम बदलाव आए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से आउट हो गए हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज एडेन मार्करम की इस इस दौड़ में शानदार एंट्री हुई है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 88 रनों की पारी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी पहले पायदान पर बने हुए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के ईशान किशन 81 रनों की पारी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रनों की पारी खेल एडेन मार्करम इस दौड़ में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 55 रनों की पारी के साथ चौथे नंबर पर हैं। अभी तक कुल सात ही बल्लेबाज पचासा जड़ पाए हैं। तीन बार टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन अभी तक कोई बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया है।