AIIMS में निकली 150 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस( AIIMS) ने स्टाफ नर्स और असिस्टैंट नर्सिंग सुपरिंटैंडैंट के 153 खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन की मांग की है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते है. जो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि है. अगर आप आवेदन के लिए इच्छुक है तो आप पात्रता मापदंड, नौकरी विवरण, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया आदि को ध्यानपूर्वक देखकर, पढ़कर आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है.
भर्ती के लिए उम्मीदवार की योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा किया होना आवश्यक है.
पदों के नाम और संख्या
स्टाफ नर्स ग्रेड 1ः 125 पद
असिस्टैंट नर्सिंग सुपरिंटैंडैंटः 28 पद
वेतन
स्टाफ नर्स ग्रेड 1ः 9300-34,800 रुपए
असिस्टैंट नर्सिंग सुपरिंटैंडैंटः 15,600-39,100 रुपए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी अनिवार्य हैं.
भर्ती के लिए इस प्रकार से होगा उम्मीदवारों क चयन
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
यह है भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि
8 जनवरी 2018
भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस प्रकारसे कर सकते है आवेदन
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in पर जाए.