सीबीएसई की ओर से एक मई को आयोजित एआईपीएमटी परीक्षा के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। नकल रोकने के लिए इस वर्ष पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
कोटा सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार सुबह 10 से 1 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए 9.30 बजे ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
सुबह 7.30 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश 9.15 बजे दिया जाएगा। इस दौरान परीक्षार्थियों को कैम्पस में ही रुकना होगा। छात्र और छात्राओं की गहनता से जांच की जाएगी। छात्राओं की जांच के लिए अलग कक्ष भी बनाया जाएगा।
गौड ने बताया कि सीबीएसई द्वारा परीक्षा कक्ष के बाहर घड़ी लगाई जाएगी। इसका समय ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट की वेबसाइट पर चल रही घड़ी से मिला हुआ होगा। परीक्षार्थियों को भी इसके अनुसार काम करना होगा।
सीबीएसई द्वारा परीक्षा केन्द्रों को टॉर्च दी गई है। इसकी मदद से परीक्षार्थियों के कानों की जांच की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस तो छिपाई हुई नहीं है। गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षार्थी सिर्फ तीन चीजें लेकर आ सकेंगे। इसमें एडमिट कार्ड फोटोग्राफ के साथ, पासपोर्ट साइज फोटो और पोस्टकार्ड साइज फोटो शामिल होगा।
इसके अलावा पेन, पेंसिल, बेल्ट, टोपी, रिंग, ब्रेसलेट समेत धातु से बनी कोई वस्तु परीक्षा केन्द्र में नहीं ले जाई जा सकेगी। 360 विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर एक वीडियोग्राफर तथा 720 या अधिक परीक्षार्थी होने पर 3 वीडियोग्राफर से रिकॉर्डिंग की जाएगी।
480 से अधिक परीक्षार्थी होने पर सीबीएसई के दो ऑब्जर्वर व एक सीबीएसई प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसके अलावा हर परीक्षा केन्द्र पर 4 पुलिसकर्मी व एक सब इंस्पेक्टर की मौजूदगी रहेगी। परीक्षा के लिए सीबीएसई की टीमें 29 अप्रेल को कोटा आएंगी। गौड ने बताया कि कोटा में 22 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, इन पर लगभग 13 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।