अपराध

AIPMT के कड़े नियम से छात्रों के छूटे पसीने, परीक्षा केंद्र पर भटकते दिखे

aipmt-raipurएजेंसी/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑल इंडिया प्री-मेडिकल/प्री-डेंटल टेस्‍ट (एआईपीएमटी) की परीक्षा रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई. दो चरणों में होने वाली परीक्षा का प्रथम चरण रविवार को है और दूसरा चरण 24 जुलाई को होगा.

परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, लेकिन परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7.30 बजे 9.30 बजे तक थी. रायपुर में प्रदेश भर के परीक्षार्थी जुटे हैं. 2 घंटे की रिपोर्टिंग टाइम होने के बाद भी परीक्षार्थियों को समय कम पड़ गया.

परीक्षार्थियों के उनके परिजन भी दूसरे शहरों से आए हैं, जिनकी शिकायत है कि परीक्षा केन्द्रों के बाद न तो छांव है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था. इस कारण उनको परेशानी हो रही है. कुछ परिजनों ने मेडिकल के लिए एक ही परीक्षा पैटर्न का स्वागत किया, लेकिन समय नहीं मिल पाने को लेकर नाराजगी भी जताई.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2016-17 में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दो राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एईईटी) कराने से संबंधित अपने फैसले पर पुनिर्विचार करने से इनकार कर दिया. अदालत ने 29 अप्रैल को एक मई और 24 जुलाई को एनईईटी की परीक्षा कराने के आदेश को दोहराया था.

दरअसल, नियम इतने सख्त कर दिए गए हैं कि कोई भी सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. साथ ही कई परीक्षार्थियों को पूरी जानकारी नहीं थी, जिसके कारण भी उन्हें परेशान होना पड़ा और 9.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया गया.

Related Articles

Back to top button