‘वायु सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर किया हमला’
यरुशलम : इजरायल की वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में स्थित हमास के रॉकेट निर्माण स्थल, भूमिगत केंद्रों और एक सैन्य चौकी पर हमला किया है।
यह जानकारी इजरायल की रक्षा बलों ने शनिवार को दी। रक्षा बलों ने बताया कि वायु सेना ने यह कार्रवाई हमास द्वारा इजरायल में दागे गए रॉकेटों के जवाब में की। रक्षा बलों के अनुसार इजरायल के दक्षिणी शहर अश्केलोन तथा गाजा पट्टी से लगी सीमा के नजदीक हमास की ओर से देर शुक्रवार को दो रॉकेट दागे गए थे, जिन्हें मार गिराया गया।
रक्षा बलों ने कहा, “इजरायल की वायु सेना ने आज रात गाजा पट्टी की ओर से इजरायल में दागे गए दो रॉकेटों के जवाब में रॉकेट निर्माण स्थल, भूमिगत बुनियादी ढांचा, एक सैन्य चौकी सहित हमास के आतंकी ठिकानों पर हमला किया।”
यह भी पढ़े: कठुआ में सेना की बैरक ढही, दो जवान शहीद, एक की हालत गंभीर – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।