राष्ट्रीय

NCR में हवा अब भी ‘बेहद खराब’, तेज सर्द हवाओं के बाद भी नहीं मिला आराम, 9 डिग्री तक गिरेगा तापमान

नोएडा । दिल्ली–एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर बनी हुई है। बुधवार देर रात चली तेज सर्द हवाओं के कारण कुछ इलाकों में प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार ज़रूर दर्ज किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी से बाहर नहीं निकल सकी। गुरुवार सुबह जारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश स्टेशनों पर एक्यूआई 300 से 350 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत ख़राब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के ओखला फेज़-2, पंजाबी बाग, पटपड़गंज, रोहिणी, आरके पुरम और सिरिफ़ोर्ट जैसे इलाकों में एक्यूआई 309 से 344 के बीच पाया गया। वहीं कुछ स्थानों पर स्थिति और भी चिंताजनक रही, जहां प्रदूषण स्तर 327 और 340 तक दर्ज हुआ। केवल पूशा स्टेशन पर एक्यूआई 289 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी की निचली सीमा पर है।

विशेषज्ञों के अनुसार हवा धीमी होते ही पीएम 2.5 और पीएम 10 के कण फिर से तेजी से जमा होने लगते हैं। नोएडा के सेक्टर-125, सेक्टर-1 और सेक्टर-116 में प्रदूषण स्तर 307 से 340 के बीच दर्ज हुआ, जबकि सेक्टर-62 आईएमडी स्टेशन पर एक्यूआई 262 रहा। शाम को हवा के बहाव में थोड़ी तेजी से सुधार दिखा, मगर पारे में आई गिरावट के कारण प्रदूषक जमीन के नजदीक ही बने हुए हैं। गाज़ियाबाद के लोनी में एक्यूआई 367 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वसुंधरा में एक्यूआई 335 और इंदिरापुरम में 279 दर्ज किया गया। यहां हवा की गुणवत्ता पिछले 24 घंटे में और बिगड़ती दिखाई दी। भारतीय मौसम विभाग की 7 दिन की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में पारे में गिरावट होगी।

4 से 9 दिसंबर के दौरान न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से घटकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रहेगा। लगातार कोहरा छाने और हवा की रफ्तार कम होने से वायु प्रदूषण नियंत्रित होने की संभावना भी कम है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह रात के तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड महसूस होगी। ऐसे में प्रदूषण और ठंड का दोहरा असर लोगों की सेहत पर पड़ सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और श्वसन संबंधी रोगियों को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सुबह-शाम अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button