व्यापार

Air India ने ढाका के लिए सारी फ्लाइट कर दी कैंसिल, बांग्लादेश में एयर ट्रैफिक पर बुरा असर

नई दिल्ली : टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने बांग्लादेश में हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए ढाका जाने वाली सारी फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। एयरलाइन ने कहा है कि हमारे लिए हमारे यात्रा और चालक दल की सुरक्षा सर्वोपरि है। बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच एयरलाइन ने कहा, भारत से न तो ढाका के लिए फ्लाइट जाएगी और न ही ढाका से भारत कोई फ्लाइट आ पाएगी।

एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फ़र्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें रीशिड्यूलिंग और कैंसिलेशन चार्ज पर एक बार की छूट शामिल है। हमारे गेस्ट और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button