स्पोर्ट्स

शूटर मनु भाकर के उत्पीड़न के आरोपों को एयर इंडिया ने सिरे किया ख़ारिज

स्पोर्ट्स डेस्क : अभी कुछ समय पहले हाल ही में भारतीय ओलंपियन शूटर मनु भाकर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के दो स्टाफ द्वारा उत्पीड़न के आरोप लगाया था. इसी बीच एयर इंडिया ने शूटर मनु भाकर के आरोपों को ख़ारिज किया है.

एयर इंडिया का दावा है कि भाकर 19 फरवरी को अपनी मां के साथ दिल्ली से भोपाल जा रही थीं तो उनसे वैध दस्तावेज मांगे गए थे वही इस निशानेबाज का एयरलाइन के स्टाफ पर उत्पीड़न और अपमान करने का आरोप था.

इस 19 वर्षीय राष्ट्रमंडल खेलों और युवा ओलंपिक की स्वर्ण पदकधारी पिस्टल निशानेबाज ने एयरलाइन से इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एयर इंडिया के अनुसार हमारे कर्मचारी मनोज गुप्ता काउंटर पर थे और उनकी सीधे भाकर से बात ही नहीं हुई. ये सीसीटीवी फुटेज से भी पता चलता है.

इसलिये उनके द्वारा दुर्व्यवहार का मामला नहीं बनता है. इसके मुताबिक सीसीटीवी के फुटेज भी यात्री के घूस लेने के आरोपों और मोबाइल फोन छीनने के आरोपों को गलत बताया है.एयर इंडिया के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट काउंटर पर एंट्री के टाइम भाकर ने अधिकारियों को बताया कि उनके पास एक एयर पिस्टल और 0.22 बोर गन है.

बयान के मुताबिक, उन्हें हमारे काउंटर अधिकारियों ने दस्तावेज दिखाने की सलाह दी जो हथियार ले जाने के लिए अनिवार्य होते हैं. एयर इंडिया के सुरक्षा अधिकारियों ने इसे सही बताया और जब भाकर ने दस्तावेज दिखाए तो उन्हें बोला कि ये ‘वैध नहीं थे क्योंकि इस पर सिर्फ राष्ट्रीय राइफल संघ के सहायक सचिव के ही हस्ताक्षर थे. एयर इंडिया के नियमों के मुताबिक संबंधित संघ के सचिव या अध्यक्ष के हस्ताक्षर ही शुल्क की छूट के लिये मान्य होते हैं जिसकी जानकारी एयर इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button