216 यात्रियों की जान पर बनी आफत, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी
नई दिल्ली: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान को रूस डायवर्ट कर दिया गया है। इसकी वजह विमान के इंजन में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य मौजूद थे। एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया के एक विमान को इंजन में खराबी की वजह से रूस के मगदान की ओर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट रूस में सुरक्षित लैंड कर चुकी है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI173 के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत नजदीकी रूस के मगदान हवाई अड्डे से संपर्क किया और उड़ान को डायवर्ट करने की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया। यात्रियों को सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है। विमान की जांच भी चल रही है।