टोरंटो-दिल्ली उड़ान में यात्री द्वारा चालक दल के सदस्यों पर हमला करने पर एयर इंडिया ने बयान जारी किया
नेशनल डेस्क: एयर इंडिया ने कहा कि 8 जुलाई को टोरंटो से दिल्ली की उड़ान में एक पुरुष यात्री ने चालक दल और कुछ अन्य यात्रियों पर हमला किया और शौचालय के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर पहुंचने पर यात्री को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया। आरोपी नेपाली नागरिक है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”8 जुलाई, 2023 को संचालित टोरंटो से दिल्ली की उड़ान संख्या ए.आई. है। 188 में एक यात्री ने यात्रा के दौरान अस्वीकार्य आक्रामकता दिखाई। उन्होंने शौचालय के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक दल के सदस्यों और यात्रियों पर हमला किया।”
प्रवक्ता के मुताबिक, यात्री को क्रू ने कई बार चेतावनी दी और आखिरकार उसे अपनी सीट पर बैठाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि यहां पहुंचने पर इस यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया.