एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के दौरान हादसे का हुआ शिकार, DGCA ने शुरू की जांच
नई दिल्ली: दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया का एक विमान पुणे हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हो गया. दरअसल विमान रनवे की ओर बढ़ रहा था टेकऑफ के लिए लेकिन उसी समय एक टग ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे. घटना गुरुवार यानी कल 16 मई को हुई. विमान की नोज और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद यात्रियों को तुरंत विमान से उतार दिया गया.
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को दूसरी फ्लाइट की सुविधा दी गई. किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है कि यात्रियों को उनका पूरा किराया वापस कर दिया गया और उन्हें वैक्लपिक विमान की पेशकश की गई. अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन वाले लोगों को दूसरे वाहनों से दिल्ली भेजा गया ताकि वो वहां से दूसरी फ्लाइट पकड़ सके. प्रवक्ता ने ये भी बताया है कि घटना की जांच पहले ही शुरू कर दी गई है.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने टक्कर का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक जमीन पर विमान को चलाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टग ट्रक ने विमान को टक्कर मार दी. डीजीसीए की जांच परिचालन प्रोटोकॉल और इससे जुड़ी खामियों पर केंद्रित होगी ताकि पता लग सके कि किस वजह से यह घटना हुई. हादसे के बाद हवाईअड्डे का संचालन बिना किसी रूकावट के जारी रहा. हालांकि, हादसे के शिकार विमान को कुछ समय के लिए निरीरक्षण और मरम्मत के लिए बाहर कर दिया गया था और अब वो संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है.