एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे नए एयरफोर्स चीफ, RKS भदौरिया की लेंगे जगह
नई दिल्ली: वायुसेना के अगले सेना अध्यक्ष एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे और वह 30 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे। उस दिन वर्तमान एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उक्त जानकारी रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई है।
भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसला किया है। वीआर चौधरी इस वक्त वायु सेना के उप प्रमुख हैं। एयर मार्शल विवेक चौधरी को सैन्य पुरस्कार ‘अति विशिष्ट सेवा मेडल’ देकर सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार ‘उत्तम युद्ध सेवा मेडल’ के बराबर है।
वेस्टर्न एयर कमांड के चीफ के तौर पर एयर मार्शल विवेक चौधरी की पोस्टिंग ऐसे समय पर हुई थी, जब पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच सीमा पर काफी विवाद बढ़ गया था, साथ ही पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।